रायपुर. रायपुर पुलिस इन दिनों वीडियो के जरिए ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है। मगर खुद एक पुलिस महकमे के लोगों पर इसका असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा। बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक पुलिसकर्मी पीसीआर वैन में एक हाथ अंदर फंसाकर एक्टिवा चला रहा है। यह वीडियो सांइस कॉलेज के सामने की सड़क का है। 12 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पुष्टि नहीं हो सकी है।