गरबा कर रहीं पीएम मोदी की मां के वीडियो की सच्चाई

2019-10-09 10,879

सोशल मीडिया पर इन दिनों गरबा से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक बुजुर्ग महिला का वीडियो भी इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि ये पीएम नरेंद्र मोदी की माताजी हैं।

- 'सुषमा स्वराज जी राष्ट्रपति हों' नाम के एक फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है 'पीएम नरेंद्र मोदी की मां Hira Ban'

- लेकिन जब दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप के नो फेक न्यूज एडिटर ने इससे जुड़े कीवर्ड को सर्च किया तो पता चला कि ये वीडियो 2017 से ही वायरल हो रहा है।

- एक यूट्यूब चैनल पर इसे 30 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया था।

- वहीं, 20 अक्टूबर 2017 को पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने भी ट्वीट कर इन्हें पीएम मोदी की मां बताया था। हालांकि बाद में फैक्ट चेक करने वाली कई वेबसाइट्स ने इसका सच बताया था तो किरण बेदी ने भी अपनी गलती सुधारते हुए ट्वीट कर सफाई दी थी।

- हमारी पड़ताल से ये स्पष्ट होता है कि वीडियो में पीएम मोदी की मां नहीं हैं बल्कि कोई और है। यह वीडियो किसका है, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

Videos similaires