कोतवाल के कंधे पर बैठ सिर में जुएं ढूंढने लगा बंदर

2019-10-09 161

पीलीभीत. नगर कोतवाली व यहां के कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं। दरअसल, तीन दिन पहले जब अपने दफ्तर में बैठे कामकाज निपटा रहे थे, तभी उनके कंधे पर आकर एक बंदर बैठ गया। बंदर श्रीकांत के कंधे पर बैठकर उनके सिर से जुएं खोजने लगा। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 



 



उतर जाओ कहते रहे इंस्पेक्टर

दरअसल, सोमवार की दोपहर दो बजे के आसपास नगर कोतवाली में इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी अपने दफ्तर में बैठे थे। वे अपने काम में मशगूल थे, तभी एक बंदर कार्यालय में घुस आया और उनके कंधे पर बैठ गया। यह देख कोतवाल सकते में आ गए। वे चुपचाप फाइलों को पलटते हुए अपने काम में जुट गए। इस दौरान उन्होंने बंदर से कई बार उतर जाओ काम पर जाना है जैसी बातें भी कही। लेकिन बंदर नहीं उतरा। बाद में बंदर अपने आप वहां से चला गया।