राजस्थान: धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 10 की मौत

2019-10-09 1

rajasthan-10-people-have-drowned-during-durga-idol-immersion-in-parbati-river-in-dholpur

जयपुर। राजस्थान के धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, यहां की पार्बती नदी में 10 लोग डूब गए हैं, बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा कल दीहोली इलाके में महंदपुरा गांव के पास भूरा घाट पर हुआ। दरअसल, दोपहर करीब दो बजे महंदपुरा गांव के कुछ लोग चंबल नदी में मूर्ति विसर्जन करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान दो युवक नदी में नहाने चले गए और तेज बहाव में बह गए। फिर इनको बचाने के लिए कई युवक नदी में उतर गए लेकिन वे सभी तेज बहाव में बह गए, फिलहाल स्थानीय लोगो की सूचना पर बचाव दल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

Videos similaires