शहर की सड़कों की हालत दिखाता वीडियो वायरल

2019-10-09 94

भोपाल. शहर के एक युवक ने सड़कों की बदहाली दर्शाता एक वीडियो बनाया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फेसबुक पर इसके 9612 व्यूज़ आ चुके हैं, 204 बार इसे शेयर किया जा चुका है। वॉट्सएप ग्रुप्स में भी शेयर हो रहा है। शहर के गड्‌ढा युक्त रास्तों को वीडियो में दिखाकर उसमें अलीशा चिनॉय के हिट गाने 'मेड इन इंडिया' के सुर में पैरोडी बनाकर दर्शाया गया है।

Videos similaires