Road Safety Campaign: एक पहल साइकल चालको की सुरक्षा के लिए

2019-10-09 28

LIG चौराहे पर मित्र सन्तोष यादव जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में करीब 1000 से ज्यादा सायकल पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने का लक्ष्य रखा । इस संबंध में विचार इसलिए आया क्योंकि अक्सर हमें यह देखने को मिलता है कि साईकिल सवार काम करके घर आने की जल्दी में सिग्नल पर नहीं रुकते हैं और उनका चालन भी नहीं किया जा सकता सिर्फ उन से निवेदन कर सकते हैं और वैसे भी साईकिल पर किसी तरह का सुरक्षा उपकरण नहीं होता है कंपनी के द्वारा दिया गया रिफ्लेक्ट टूटने के बाद उसे लगाना जरूरी नहीं समझते नहीं हम साइकिल सवार को बोल सकते हैं कि वह हल्के रंग के कपड़े पहने, हेलमेट लगाएं हम सब जानते हैं कि साईकिल हर उम्र का हर वर्ग का व्यक्ति उपयोग करता है इसलिए कई बार साइकिल में सुरक्षा उपकरणों का अभाव खुद के साथ साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक होता है इसलिए मेरी सोच है कि साइकलों पर व्यक्ति और साइकल बनाने वाली कंपनी ज्यादा से ज्यादा रिफ्लेक्टर का उपयोग करें ताकि हादसों से बचा जा सके। यदि सुरक्षा होगी तो लोग साइकिल का उपयोग करेंगे । यदि आप सहमत है तो में चाहता हु आप इस जागरूकता को उन तक पहुचाये जो सोशल मीडिया पर नही है, ऐसे लोगो से इस सम्बंध में चर्चा करे। आपका शुभचिंतक Sumant Singh इंदौर ट्रैफिक पुलिस. जय हिंद जय भारत. #SafetyFirst #RoadSafety

Videos similaires