मर्सिडीज-बेंज ई220डी बीएस6 रिव्यू

2019-10-08 217

मर्सिडीज-बेंज भारत में बीएस-6 अनुसरित मॉडल उतारने वाली पहली कंपनियों में से एक है। हम आज आपके लिए मर्सिडीज-बेंज ई220डी बीएस6 सेडान का रिव्यू लेकर आये है।

मर्सिडीज-बेंज ई220डी बीएस6 में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है, यह इंजन 192 बीएचपी का पॉवर व 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह इंजन व गियरबॉक्स पुराने मॉडल से लिया गया है।