माता प्रतिमा विसर्जन के दौरान 5 बच्चों की डूब कर मौत

2019-10-08 28

सोनकच्छ से 7 किमी दूर गंधर्वपुरी मार्ग पर स्थिति खजुरिया कनका की तलैया में 5 बच्चे डूबे। पाँचों  की मौत। माता प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा।कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए हुए रवाना। गांव में विजयदशमी के दौरान मातम छाया।