Dussehra 2019 : इंदौर में विजयदशमी पर कई स्थानों पर बने रावण

2019-10-07 232

विजयादशमी के पर्व पर इंदौर में मंगलवार को 'रावण दहन' का कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। चूंकि इस बार मानसून लंबे समय तक चला लिहाजा, 'रावण दहन' के आयोजकों ने विशेष सावधानी बरती है।

इंदौर में रोजाना ही असमय की बारिश ने नवरात्र के गरबों को तो प्रभावित किया ही है साथ ही साथ रावण दहन की तैयारियों को भी प्रभावित किया। दशहरा मैदान पर परंपरागत रावण को इस बार रेनकोट पहनाया गया है ताकि दहन के वक्त बारिश भी बाधा नहीं पहुंचा सके।

शहर में दशहरा मैदान पर होने वाले रावण दहन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। कई दशक पहले इंदौर में एकमात्र रावण दहन का महाआयोजन दशहरा मैदान पर ही होता था, लेकिन समय बदलने और शहर का विस्तार होने के कारण अन्य हिस्सों में भी रावण बनाए जाने लगे। दशहरा मैदान पर पिछले 55 साल से रावण का दहन किया जा रहा है। इस बार यहां 111 फीट का रावण बनाया गया

#Dussehra2019 #Vijayadashami2019

Free Traffic Exchange