हुंडई इंडिया ने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी इलांट्रा को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 15 लाख 89 हजार रुपये। मैनुअल व ऑटोमेटिक गियर बॉक्स में है उपलब्ध।
इसे सिर्फ बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी ने उतारा हैं। इसमें लगाई गई है हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी। यह एस, एसएक्स व एसएक्स (ओ) वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं। इसका 2 लीटर पेट्रोल इंजन देता है 152 एचपी की शक्ति। कंपनी का दावा है ये कार देती है 146 किमीप्रली का माइलेज। देखें ये वीडियो और जानें कि इस गाड़ी में अब क्या हो चुका है खास।