Rafale jet में लगी दो नई missiles, अब दुश्मन की खैर नहीं । वनइंडिया हिंदी

2019-10-07 42

Defense Minister Rajnath Singh will receive the first Rafale fighter aircraft in France. He will also fly in the trainer version of the two-seater aircraft on the same day. Meanwhile, there is another great news about Rafael for India..Rafel's firepower has increased more than ever .. Rafael is now extremely deadly .. It is impossible not to get the enemy's face in front of Rafael. Will happen. European missile company MBDA has said that Rafale will deploy ultra modern Meteor and Scalp missiles.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में पहला राफेल लड़ाकू विमान प्राप्त करेंगे. वे उसी दिन दो सीटों वाले विमान के ट्रेनर वर्जन में उड़ान भी भरेंगे. इस बीच भारत के लिए राफेल को लेकर एक और बड़ी खुशखबरी है..राफेल की मारक क्षमता में पहले से और ज्यादा इजाफा हो गया.. राफेल अब बेहद मारक हो गया है..राफेल के सामने अब दुश्मन का टिक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. यूरोपीय मिसाइल कंपनी एमबीडीए ने कहा है कि राफेल में अति आधुनिक मिटिओर और स्काल्प मिसाइलें तैनात होंगी