आज के चुनाव किस्से में बात 1987 के हरियाणा विधानसभा चुनाव की....जब एक मुख्यमंत्री चुनाव हार गया... चुनाव में हार के बाद वो कोर्ट गया....लंबी लड़ाई के बाद उसके खिलाफ जीते उम्मीदवार का निर्वाचन कोर्ट ने रद्द कर दिया....लेकिन...तब तक मुख्यमंत्री रहे उस नेता की राजनीति पूरी तरह बदल चुकी थी... उसकी ना सिर्फ सत्ता गई बल्कि उसे पार्टी भी छोड़नी पड़ी... हम बात कर रहे हैं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की....