बाढ़ में ड्रोन की मदद से लोगों तक दवा और कपड़े पहुंचाए

2019-10-07 950

पटना. तीन दिन हुई बारिश के चलते पटना 10 दिनों तक जलमग्न रहा। राजेंद्र नगर से लेकर कंकड़बाग तक के जलमग्न इलाकों से पानी निकल चुका है। कुछ जगहों पर अभी भी पानी जमा है जिसे निकालने की कोशिश जारी है। जल जमाव से सबसे अधिक प्रभावित राजेंद्रनगर था। यहां पानी में फंसे लोगों के लिए ड्रोन बड़ा मददगार बना। युवाओं ने ड्रोन की मदद से 5 हजार लोगों तक दवा, पानी और कपड़े पहुंचाए। 

Videos similaires