Gear Up रिव्‍यू : मारुति सुजुकी एस-प्रेसो बोले तो मिनी एसयूवी

2019-10-07 1

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में बीएस6 कारों की बड़ी रेंज खड़ी कर दी है। इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है एस-प्रेसो का। मारुति सुजुकी इसे मिनी एसयूवी बोल रही है। हमने जोधपुर में इस कार को चलाया और जानने की कोशिश की इसमें क्या वो चीज़ है जो इसे बनाती है मिनी एसयूवी। आप भी देखें ये वीडियो और एस-प्रेसो का ‌विस्तृत रिव्यू। इस कार में एक्सेसरीज़ का बड़ा विकल्प पेश किया गया है जो कि इसे बहुत अलग अंदाज प्रदान करते हैं। इस वीडियो में नजर आ रही ये कार एक्सेसराइज्ड है।