कलेक्टर की सख्ती से मिली लोगो को राहत डिपो से पेट्रोल टैंकर रवाना

2019-10-07 41

इंदौर कलेक्टर की सख्ती से मिली लोगो को राहत.....डिपो से पेट्रोल डीजल के टैंकर निकलना शुरू.. आज दोपहर बाद से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद *कलेक्टर ने कहा जनता से आग्रह है संयम रखें कोई परेशानी नही होगी इंदौर - लगातार परेशान होते लोगो को राहत देने के लिए इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव भी मैदान में आ गए और पेट्रोल पंप संचालकों से बात की जिसके बाद पेट्रोल डीजल के टैंकर पम्पों पर पहुंचना शुरू हो गए है ।करीब 200 पुलिसकर्मियी का बल मंगलिया डिपो पर तैनात किया गया है ताकि टैंकर पंम्प तक आसानी से जा सके । कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव की सख्ती के कारण ही आज दोपहर तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है । कलेक्टर ने जनता से आग्रह किया है कि संयम रखें कोई परेशानी नही होगी ।

Videos similaires