अचानक टूटकर पुल ढहा कई कारें चपेट में आईं

2019-10-07 4,929

जूनागढ़. गुजरात के जूनागढ़ में रविवार को 60 फीट लंबा पुल बीच से टूट गया। अचानक हुए इस हादसे की चपेट में आकर चार कारें नदी जा गिरीं। घटना में 12 लोग घायल हुए हैं । लोगों ने बताया कि पुल के ढहने से 500 मीटर तक सड़क में दरार आ गई। बताया जा रहा है कि इस बार बारिश की वजह से पुल के नीचे की जमीन खिसक गई थी, जिसके चलते पुल ढह गया।

Videos similaires