ढाक की थाप पर नाचीं सांसद नुसरत जहां

2019-10-06 5,635

कोलकाता. बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने रविवार को कोलकाता में दुर्गाष्टमी के अवसर पर ‘ढाक’ बजाया। नुसरत ने पति निखिल जैन के साथ सुरूचि संघ पंडाल में कई महिलाओं के साथ समूह में डांस भी किया। नुसरत ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा की थी। नुसरत बसीरहाट लोकसभा सीट से इसी साल सांसद चुनीं गईं थी।