Security has been increased in Ayodhya in view of the hearing and festivals in the Supreme Court on the Ram Janmabhoomi issue. Ayodhya has on high alert. Ten additional companies are being deployed in the city. The district administration has started making arrangements to accommodate additional forces. Local guest houses, dharamshalas, schools and colleges will be used to accommodate the security forces.
राम जन्मभूमि मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और त्योहारों के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा गया है. दस अतिरिक्त कंपनियों को शहर में तैनात किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने अतिरिक्त बलों को ठहराने के लिए व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. स्थानीय गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं, स्कूलों और कॉलेजों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को ठहराने में किया जाएगा.
#Ayodhyaonhighalert #Rammandirissue #Security