बंगाली क्लब में महासप्तमी पर दुर्गा पूजा

2019-10-06 328

इंदौर. नौलखा स्थित बंगाली क्लब में महासप्तमी पर दुर्गा देवी की विभिन्न तरह से पूजा-अर्चना की गई। क्लब के रंजन सरकार ने बताया पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पांजलि दी गई। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। देवी को भोग लगाने के बाद भोग का वितरण किया गया। बंगाली भाषियों के अलावा अन्य श्रद्धालु भी इसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि शनिवार रात धुनुची नृत्य हुआ, जिसमें देवी के सामने भक्तों ने मशाल रूपी पात्र में नारियल के छिलके में लोबान जलाकर नाचते हुए आरती की गई।