11 दिन से हवालात में बंद बिजली बिल बकाएदार की मौत

2019-10-06 122

बदायूं.  उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिजली बिल बकाया होने के आरोप में एक किसान बृजलाल को पकड़ लिया गया। उसे तहसील में बने हवालात में 11 दिनों तक रखा गया। इसी दौरान किसान की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने के दौरान शुक्रवार (4 अक्टूबर को) रास्ते में उसकी मौत हो गई।

Videos similaires