नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को 87वां स्थापना दिवस मनाएगी। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मंगलवार को एयरफोर्स डे समारोह होगा। इससे पहले रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान हाल ही में जंगी बेड़े में शामिल अपाचे कॉम्बैट हेलिकॉप्टर ने सबका ध्यान खींचा। चिनूक हेलिकॉप्टर भी पहली बार एयरफोर्स डे में शामिल हुआ है।