जयपुर. शनिवार को अभिव्यक्ति गरबे के आखरी दिन हज़ारों लोग गरबे की ताल पर एक साथ थिरकते नजर आए। अंतिम दिन की शुरुआत भी मां दुर्गा की आराधना के साथ हुई। जिसके बाद गरबा और डांडिया खेला गया। इस दौरान सभी रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नजर आए। बड़े, बुजुर्ग और बच्चे सभी एक साथ गरबे की थाप पर थिरकते नजर आए। इस साल भी वीटी रोड, मानसरोवर स्थित हाउसिंग बोर्ड के ग्राउंड पर 16वें दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।