बॉलीवुड डेस्क. नवरात्रि के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई के दुर्गा पंडालों में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। हाल ही में रानी मुखर्जी को भी एक दुर्गा पंडाल में देखा गया। वाइट साड़ी में रानी काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स से हाथ भी मिलाया। रानी अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी 2' के साथ तैयार हैं। यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।