मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में अपनी कारों के लिए मर्सिडीज मी नाम का एप लॉन्च किया है। इसके साथ ही मर्सिडीज भारत की पहली प्रीमियम कार निर्माता कंपनी बन गई है जिसकी कारें इंटरनेट से सीधे तौर पर कनेक्ट हो गई हैं। आने वाले कुछ समय में कंपनी इसे भारत में तीन फेज में लॉन्च करेगी। पहले फेज में मर्सिडीज मी एडाप्टर आया है, दूसरे फेज में आएगा मर्सिडीज मी कनेक्ट और तीसरे फेज में दस्तक देगी हे मर्सिडीज। और जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।