Today is 5 October i.e. International Teachers' Day. People all over the world are missing their teachers. On this occasion, we are telling you about the woman, who is known as the first female teacher of the country. Who are alive in our hearts even today as an example. As soon as his name is revealed, the head is lifted up with aplomb. His name is Savitri Bai Phule.
आज 5 अक्तूबर यानी अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस है। दुनियाभर में लोग अपने शिक्षकों को याद कर रहे हैं। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उस महिला के बारे में, जिन्हें देश की पहली महिला शिक्षक के रूप में जाना जाता है। जो आज भी एक मिसाल बनकर आज भी हमारे दिल में जिंदा हैं। उनका नाम सामने आते ही सिर फक्र से ऊंचा उठा जाता है। उनका नाम है सावित्री बाई फुले।सावित्री बाई फुले जिन्होंने अपने पति दलित चिंतक समाज सुधारक ज्योति राव फुले से पढ़कर सामाजिक चेतना फैलाई. उन्होंने अंधविश्वास और रूढ़ियों की बेड़ियां तोड़ने के लिए लंबा संघर्ष किया. आइए जानें सावित्री बाई फुले के जीवन के बारे में कि किस तरह उन्होंने अपने संघर्ष से मंजिल पाई.
#WorldTeachersDay #InternationalTeachersDay #SavitriBaiPhule