रोमांटिक गाना 'जन्मो जन्म' हुआ रिलीज

2019-10-05 13


बॉलीवुड डेस्क. विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म घोस्ट का गाना 'जन्मोजन्म' रिलीज हुआ। गाने में सनाया और शिवम एक-दूसरे के करीब आते दिखे। फिल्म से सनाया ईरानी ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। शिवम भार्गव भी लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।