अक्षय कुमार ने बचाई स्टंटमैन की जान

2019-10-05 2,709

बॉलीवुड डेस्क. मनीष पॉल के शो पर टला बड़ा हादसा। अक्षय कुमार ने बचाई स्टंटमैन की जान। अली असगर के साथ स्टंट करते वक्त हारनेस से लटका स्टंटमैन बेहोश हुआ। अक्षय दौड़कर आगे आए और स्टंटमैन को नीचे उतारा और उसकी जान बचाई।  इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और फैन्स जमकर अक्षय की तारीफ कर रहे हैं।

Videos similaires