Aarey Protest: नहीं तोड़ा कानून,पुलिस ने मुझे जबरन हटाया- Priyanka Chaturvedi

2019-10-05 174

आरे मामले पर शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, ''मुझे पुलिस ने जबरन मौके से हटा दिया, जबकि मैं कानून का उल्लंघन नहीं कर रही थी. पुलिस मुझे बता भी नहीं रही है कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है.'' #AareyProtest