5 मिनट में प्रज्ज्वलित किए 1011 दीप

2019-10-04 153

उज्जैन. 52 शक्तिपीठों में से एक उज्जैन का शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर। हम इसके परिसर में खड़े थे। शाम के 5 बजे हैं। शिव व शक्ति नामक दो दीपमालिकाओं को प्रज्ज्वलित करने की तैयारी की जा रही है। प्रांगण में स्थित 41 व 42 फीट ऊंची दीपमालिकाओं के दीप स्तंभों के नीचे इन्हें प्रज्ज्वलित करने वाले 4 लोग आए। दीप स्तंभों का पूजन किया। दीपक जलाया। फूल अर्पित किए। हाथ जोड़ कर प्रार्थना की- हमारी रक्षा करना। 

Videos similaires