ऑटो डेस्क. मोनाको याट शो में डच कंपनी सिनोट ने दुनिया का पहला हाइड्रोजन से चलने वाले सुपरयॉट को शोकेस किया। फिलहाल इसे कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी ने इसे एक्वा नाम दिया है। यह 112 मीटर लंबा है। यह यॉट पूरी तरह से लिक्विड हाइड्रोजन पर चलता है।