दिन भर की गर्मी व तेज धूप के बाद करीब आधा इंदौर शहर पानी

2019-10-04 1

दिन भर की गर्मी व तेज धूप के बाद करीब आधा इंदौर शहर पानी से तर हो गया वही शहर के कई हिस्सा सूखा रहा। शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे से पूर्वी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई, बीते दिनों की गर्मी के चलते शहर वासियों को लगा कि अब पानी कम ही बरसेगा लेकिन आज शाम होते-होते मौसम अचानक पलटा और शहर के कई हिस्सों में धुआंधार पानी बरसा। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी 14 अक्टूबर तक बारिश होना बताया है किंतु तीन-चार दिनों से तेज धूप और गर्मी के चलते बारिश को लगभग खत्म माना जा रहा था। बता दें कि इंदौर शहर के पूर्वी क्षेत्र में जहां जोरदार बारिश हो रही थी वही पश्चिम में सब कुछ सामान्य रहा। मालवांचल में अभी तक करीब 52 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है , वही शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में भी किसानों की सोयाबीन की फसलें कई हद तक खराब हो चुकी है।

Videos similaires