सरकारी स्कूल में बैठकर शराब पी रहे थे प्रधानाध्यापक, पुलिस ने पकड़ा तो बोले--इस वजह से पीता हूं'

2019-10-04 12,430

villagers-caught-the-headmaster-drinking-alcohol-in-a-government-school

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में शराब पीते पकड़ा लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। सरकारी स्कूल में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रधानाध्यपक को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई है। वहीं, डीएम ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएसए को सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। मामला वजीरगंज ब्लॉक के पलाई गांव के प्राथमिक विद्यालय का है।

दरअसल, पलाई गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक धीरज शर्मा स्कूल में ही शराब पी रहे थे। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने नशे में धुत शिक्षक को बंधक बना लिया और डायल 100 को सूचना देकर बुला लिया। ग्रामीणों को आक्रोशित देख पुलिस ने उनको बमुश्किल शांत किया और ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराकर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी को सूचित कर नशे में धुत प्रधानाध्यापक को सौंपा।

Videos similaires