विदिशा के विकास पचौरी लगातार 80 घंटे बोले

2019-10-04 75

विदिशा. समाजसेवा के लिए समर्पित शहर के विकास पचौरी ने गुरुवार की शाम को जालोरी गार्डन में आयोजित दान मेला के दौरान लांगेस्ट नान स्टॉप स्पीच मैराथन में लगातार 80 घंटे तक बोलने का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर विदिशा शहर का नाम देश में रोशन किया है। शाम 7.30 बजे रिकॉर्ड बनने के बावजूद विकास हालत बिगड़ने पर भी लगातार बोलते रहे थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर विकास पचौरी को बधाई दी और इसे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया है।