रांची. प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को झामुमो नेता शशिभूषण मेहता ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इस मौके उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ-साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यों से प्रभावित और भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से सहमत होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है। शशिभूषण पर ऑक्सफाेर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा की हत्या का आरोप है। फिलहाल वो जमानत पर चल रहे हैं। इधर, भाजपा कार्यालय में सुचित्रा मिश्रा के दोनों बेटे भाजपा ऑफिस पहुंचे और शशिभूषण मेहता के भाजपा में शामिल होने का जमकर विरोध किया। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ।