पुलिस को देखकर तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक

2019-10-03 97

इंदौर. मंगेतर के पिता की हत्या की शंका में विदिशा पुलिस गुरुवार दोपहर ओमेक्स सिटी में रहने वाले एक गार्ड को खोजने पहुंची तो वह पुलिस को देखकर तीसरी मंजिल के टॉवर पर चढ़ गया। कहने लगा कि मैंने कोई हत्या नहीं की है, लेकिन पकड़ा तो अब यहीं से कूदकर जान दे दूंगा। 4 घंटे तक यह वाक्या चला। तभी वहां मौजूद एक सिपाही ने सूझबूझ से गार्ड को समझाया। उसकी मां के हाथ में नोटों की गड्‌डी देकर कहा कि अब तेरा केस हम लड़ेगे। तब कहीं गार्ड नीचे उतरकर आया।

Videos similaires