अहमदाबाद की महिलाओं को मिली Livon POP UP Salon की सौगात

2019-10-03 172

नवरात्रि और गरबा के दौरान महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम रखे जाते हैं। इस दौरान महिलाओं को अपने लिए भी थोड़ा समय मिल जाता है, जिसमें वो अपने लिए कुछ बेहतर कर पाती हैं। ऐसे में महिलाओं के लुक को ध्यान में रखते हुए Livon POP UP Salon नें अहमदाबाद में अपनेस्टॉल लगाए गए। इनSalon मेंमहिलाओंको फ्री मेंहेयर मेक ओवर दिया गया।