मुंबई. शिवसेना के 52 साल के इतिहास में गुरुवार का दिन खास रहा। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने मुंबई की वर्ली सीट से नामांकन दाखिल किया। आदित्य चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य बन गए हैं। नामांकन से पहले आदित्य ने मातोश्री (ठाकरे परिवार का आवास) से नामांकन स्थल तक रोड शो किया। आदित्य ने गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन करके आशीर्वाद लिया।