dausa-woman-jump-into-well-with-eight-year-old-daughter
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना इलाके भगलाई गांव में एक मां-बेटी को बचाने के लिए ग्रामीणों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों ने 50 फीट तक पानी भरे कुएं को जुगाड़ के जरिए खाली तक करवाया था।
हुआ यह कि गांव भगलाई निवासी 35 वर्षीय सुनीता ने अपनी 8 साल की बेटी शिवानी को गोद में लेकर बुधवार दोपहर को गांव के कुएं में छलांग लगा दी। मां-बेटी के कुएं में कूदने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी मौके पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए और सदर थाना को सूचित किया गया। सूचना के बाद तहसीलदार सोनल मीणा व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 6 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मां-बेटी को कुएं से बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।