अहमदाबाद की महिलाओं में दिखा Salon Finish Hair लुक के लिए क्रेज

2019-10-03 76

हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि का उत्साह महिलाओं , बच्चों और युवाओं में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अहमदाबाद में9 दिन तक चलने वाला गरबा इस त्योहार की रौनक को चार गुना बढ़ा देते हैं। गरबा के दौरान महिलाओं में आउटफिट से लेकर मेकअप के लिए एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। ऐसे में अहमदाबाद की महिलाओं में Livon Salon Finish हेयर लुक का काफी क्रेज़ देखने को मिला। देखें ये पूरी विडियो।