गांधी की तर्ज पर समाजसेवी ने शुरू किया सत्याग्रह आंदोलन

2019-10-02 76

महोबा. बुन्देली समाज के संस्थापक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के परिवेश में पैदल चल सत्याग्रह आंदोलन की राह पकड़ ली है। बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर समाजसेवी तारा पाटकर ने शहर के तमाम रास्तों में चलते हुए अपना विरोध जताया। 492 दिनों से पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग पर बैठे समाजसेवी तारा पाटकार ने अब 1857 के अमर शहीदों के स्मारकों की मांग उठाई है। जिसके लिए उन्होंने बुधवार को भूख हड़ताल आंदोलन शुरू कर दिया है।