Dyal Singh College में Professor और एक छात्र के खिलाफ ABVP ने किया प्रदर्शन

2019-10-02 161

ABVP ने Delhi University के Dyal Singh College (मॉर्निंग) में लेफ्ट कार्यकर्ताओं द्वारा फेसबुक पोस्ट पर कृष्ण को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने Professor Rajeev Kunwar और Left छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.