राजस्थान के पोकरण में 8 धमाके, थर्रा उठे आस-पास के 10 गांव, देखें वीडियो

2019-10-02 2

eight-blasts-in-pokhran-jaisalmer-rajasthan

जैलसमेर। राजस्थान के जैलसमेर जिले में स्थित पोकरण में मंगलवार शाम को एक के बाद एक आठ धमाकों की आवाज सुनाई दी। तेज आवाज वाले ये धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के 10 गांव थर्रा उठे।

धमाकों के कारण लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर आ गए। काफी देर तक लगातार हुए धमाकों की गूंज पोकरण कस्बे में दूर-दर तक सुनाई दी। रेंज के आसपास गांव-ढाणियाें में रहने वाले लाेग डरकर बाहर आ गए। कई घरों की खिड़कियों व दरवाजों में भी कंपन होने लगा। कई लोगों का कहना है कि ये धमाके पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुए हैं। वहीं, कुछ लोग इसे आकाशीय बिजली गिरना बता रहे हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ये धमाके पोकरण में ही हुए हैं। हालांकि, धमाकों की वजह को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Videos similaires