गरबे की थाप पर जमकर नाची गोपियां

2019-10-01 2,499

जयपुर. मंगलवार की शाम एक बार फिर अभिव्यक्ति गरबे के रंग में रंगी नजर आई। पहले दिन हज़ारों लोग एक बार फिर गुजरात के पारंपरिक गरबे की ताल पर थिरकते नजर आए। पहले दिन की शुरुआत मां दुर्गा की नृत्यमयी आराधना के साथ हुई। इस साल भी वीटी रोड, मानसरोवर स्थित हाउसिंग बोर्ड के ग्राउंड पर 16वें दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Videos similaires