2 महीने की बेटी संग कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने पहुंचीं समीरा रेड्डी

2019-10-01 3,066

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी मुल्लायनगिरी पर चढ़ाई का प्रयास किया।  वह अपनी 2 महीने की बेटी नायरा के साथ चढ़ाई के लिए पहुंचीं। इन्स्टाग्राम पर समीरा ने अपना अनुभव शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए समीरा ने कहा- ''नायरा के साथमुल्लायनगिरी  चोटी पर चढ़ने का प्रयास किया गया। मैं बीच रास्ते में रुक गई थी क्योंकि मुझे सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी। 6300 फीट ऊंची ये कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी है।''  

Videos similaires