चलती कार बनी आग का गोला

2019-10-01 272

आगरा. बसई अरेला क्षेत्र में सोमवार रात एक कार में अचानक आग लग गई। यह देख चालक व उसके साथी ने कार से दूर भागकर अपनी जान बचाई। कार से उठती लपटों को देखकर यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया। 





 



नगला बरी गांव के प्रधान रमाकांत सोमवार रात किसी काम से क्षेत्र में जा रहे थे। लेकिन मानिकपुर के पास उन्हें कार में कुछ दुर्गंध उठने का एहसास हुआ। उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और बोनट उठाकर चेक करने लगे। तभी अचानक उठी चिंगारी से कार में आग लग गई। यह देख ग्राम प्रधान व उनके साथ कार में सवार युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। 



 



कार में लपटों को देखकर मौके पर तमाम लोग जुट गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया। इससे आगरा-बाह मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया। 

Videos similaires