बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'उजड़ा चमन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सनी सिंह एक ऐसे युवक के किरदार में हैं जिसके सिर पर बाल कम होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है। 30 साल के युवक चमन का हर कोई मजाक उड़ाता है और लड़कियां उसके गंजे होने के कारण उससे शादी नहीं करना चाहती हैं। फिल्म में सनी के अलावा ऐश्वर्या सखूजा और करिश्मा शर्मा नजर आएंगी। फिल्म 8 नंवबर,2019 को रिलीज होगी।