भोपाल/सीहोर. नवरात्र की शुरुआत होते ही सलकनपुर के मां बीजासन देवी धाम पर भी दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को सुबह 5 बजे महाआरती में करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालु थे। इसके बाद रात 12 बजे तक करीब 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के यहां दर्शन करने का अनुमान है। हालांकि भीड़ अधिक होने से कारण रोप-वे पर श्रद्धालुओं का नंबर 3 घंटे इंतजार करने के बाद आ रहा है।