देश के कल को सँवारने के लिए सेंट रैफल्स की छात्रों की एक अनोखी पहल

2019-10-01 12

देश का कल ही संवारेगा देश का कल, यह संकल्प लेकर आज सेंट रैफल्स स्कूल की छात्राएँ शहर में 80 हज़ार पेपर बैग्ज़ बाँटने निकली। यह बैग्ज़ स्वयं स्कूल की छात्राओं द्वारा बनाए गए हैं। प्लास्टिक फ़्री इंदौर की इस मुहिम को निगम आयुक्त आशीष सिंह और एस॰बी॰एम॰ प्रभारी अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने दिखायी हरी झंडी।

Videos similaires