सेंट रैफल्स की 500 छात्राएं दुकानदारों को बांटेगी 80 हजार पेपर बैग

2019-10-01 12

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्लास्टिक फ्री इंदौर के लिए सेंट रैफल्स की 500 छात्राएं दुकानदारों को बांटेगी 80 हजार पेपर बैग। नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह और एसबीएम प्रभारी अपर आयुक्त रजनीश कसेरा दिखाएंगे इस अभियान को हरी झंडी।इन छात्राओं ने स्वयं ही एक माह की मेहनत से तैयार किए हैं यह पेपर बैग।

Videos similaires