'भंगड़ा पा ले' का ट्रेलर रिलीज

2019-09-30 1,533

बॉलीवुड डेस्क. 'भंगड़ा पा ले' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में भंगड़ा की इज्जत के लिए सनी कौशल जूझते दिख रहे हैं। सनी कौशल विक्की कौशल के भाई हैं। वहीं, रुखसार ढिल्लो इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में न्यू- एज लव स्टोरी दिखाई जाएगी। इसकी डायरेक्टर रमेश तौरानी की बेटी स्‍नेहा तौरानी कर रही हैं। फिल्‍म 1 नवंबर 2019 को रिलीज होगी।